संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुशरंग हिना

शिक्षक प्रशिक्षण के लिये आयी कुछ लड़कियां छात्रावास न होने के कारण स्कूल की हिंदी शिक्षिका शीतल मैडम के घर पेइंग गेस्ट थी। सात लड़कियों मे हिना शेख़ की रूम पार्टनर थी भावना पांडे, दोनों एक दूसरे के साथ रहने को तैयार नहीं थी हर बात पर लड़ने को तत्पर रहती पर कोई और विकल्प नहीं था, हिना कट्टर मुस्लिम और भावना नास्तिक हिन्दू ब्राह्मण। अलग धर्म संस्कार होने के साथ वैचारिक मतभेद भी काफी ज्यादा था। दोनों का हृदय बहुत कोमल था सबका खयाल रखती थी बस यही बात दोनों को जोड़ती थी। कमरे में दीवार पर एक कैलेंडर था जिसपर हनुमानजी का फोटो था सुबह जब भी भावना कमरा साफ करती तो उसकी तस्बीह को ले जाकर उसी खूंटी में टांग देती, हिना जब आती तो फिर बवाल मच जाता और घंटो बोलचाल बंद रहती। भावना ने अपने घर कभी पूजा पाठ भी नहीं किया था ये सब नासमझी में होता जिसका उसे आभास भी न हो पाता था। विपरीत परिस्थितियों में समय ने उन्हें एक सांचे में ढालने का काम किया और उनके बीच सुलह हो गई और दोस्ती घनिष्ठता में बदल गई। अब वो एक दूसरे का बहुत ख्याल रखती। हिना का जन्मदिन आया उसके किसी खास ने लंदन से उसके लिए ग्रीटिंग कार्ड और तोहफा भ